television ka vastu

टेलीविजन का वास्तु – घर का वास्तु – television ka vastu – ghar ka vastu

टेलीविजन का वास्तु वास्तु के अनुसार टेलीविजन की दिशा
आज हर घर में टेलीविजन उपलब्ध है। वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर के किस हिस्से में टीवी रखें, ताकि सकारात्मक ऊर्जा आपको हमेशा तरोताजा रख सके। दरअसल टीवी एक तरह का आईना है। साथ ही ये ग्लास रिफ्लेक्टर के तौर पर भी काम करता है। लिहाजा वास्तु के मुताबिक टेलीविजन को कभी भी मेन डोर के सामने नहीं रखें। टीवी रखने की सबसे सही दिशा उत्तर या फिर पूर्व है। इन दोनों ही दिशाओं से सकारात्म ऊर्जा संचरित होती है। जबकि दक्षिण दिशा नकारात्मक मानी जाती है। मतलब घर के दक्षिण दिशा में कभी भी टीवी न रखें। साथ ही दरवाजे के ठीक सामने टीवी न रखें। दरअसल पश्चिम दिशा न अधिक नकारात्म और न ही सकारात्मक मानी जाती है। इसलिए अगर उत्तर या फिर पूर्व में जगह न मिले तो टीवी पश्चिम दिशा में रख सकते हैं। वास्तुशास्त्र के ज्ञाताओं का मानना है कि घर में अगर टीवी सही दिशा में रखी हो तो मन की शांति और परिवार में प्रेमभाव बना रहता है। टेलीविजन के लिए वास्तु टिप्स
पूर्व से उत्तर-पूर्व की तरफ वाला स्थान टीवी के लिए आदर्श: टीवी यदि पूर्व दिशा की तरफ लगा होगा, तो लोग जब भी टीवी देखेंगे तो मौज मस्ती व कॉमेडी वाले कार्यक्रम ज्यादा देखेंगे और उनमें वे आनंद भी महसूस करेंगे। पूर्व से उत्तर-पूर्व की तरफ वाला स्थान टीवी के लिए घर का आदर्श स्थान है। यह उनको तनावमुक्त रखने में सहायक होगा। यदि यहां पर आस-पास फ्रेश फ्लॉवर्स या आर्टिफीशियल फ्लॉवर्स भी लगाए जाएं, तो अच्छा है। यहां पूरा परिवार टीवी देखने में मस्ती और ताजगी महसूस करेगा। बहुत जल्दी कोई मानसिक तकलीफ इनको परेशान नहीं करेगी। कुछ समय बाद यहां पर रहने वाले लोग इस सकारात्मक बदलाव को भी धीरे-धीरे महसूस करेंगे।
टीवी ऐसी जगह पर ना लगाएं: इसी तरफ वास्तु वाइब्स का कुछ स्थान ऐसा भी होता है, जहां टीवी लगा होने से या बहुत ज्यादा देखने से लोग अपने रिश्तों के बारे में बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं। क्या सही है या क्या सही नहीं हैं। कभी-कभी यह मनन बहुत गहरा हो जाता है। वह अपनी ही बनाई सोच में गहराई से सोचने लगते हैं। जो कहीं न कहीं बाद में उनकी पीड़ा का कारण बनती है।
टीवी के लिए दक्षिण और पश्चिम दिशा का महत्व: घर में यदि दक्षिण दिशा की तरफ टीवी लगा है, तो वहां रहने वाला या वहां अपना ज्यादा समय गुजारने वाला स्वयं को शांत और आराम में महसूस करता है। उसे नींद भी अच्छी आती है। पश्चिम दिशा में लगे टीवी से व्यक्ति को काम की न्यूज मिलती है या वह बहुत ज्यादा सजग हो जाता है। लाभदायक संदेशों की तरफ व्यक्ति का ध्यान जाने लगता है। इसी के साथ-साथ व्यक्ति की व्यापारिक सोच में भी सकारात्मक बदलाव आने लगता है। हां, यह जरूर ध्यान दें कि यह दिशा क्षेत्र संतुलित हो क्योंकि तभी परिणाम बेहतर मिलेंगे।
ऐसी जगह टीवी लगाने से तनाव और चिंता होती है दूर: पूर्व से दक्षिण-पूर्व की तरफ लगा टीवी घरवालों का रुझान तनाव और चिंता से दूर करने वाले कार्यक्रमों की ओर कराता है। इस स्थान पर टीवी देखने से हिस्ट्री चैनल या डिस्कवरी चैनल की ओर ध्यान जाने लगता है। व्यक्ति इन चैनल्स पर आ रहे प्रोग्रामों में आनंद को ढूंढने का प्रयत्न करता है।”

टेलीविजन का वास्तु – television ka vastu – घर का वास्तु – ghar ka vastu

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top