रविवार के दिन मूळ नाडी मुहूर्त में धन लाभ से जुडे कार्य किये जा सकते है. इस मुहूर्त समय में शुभ कार्य करने पर आय में वृ्द्धि होती है. मूल नाडी मुहूर्त समय में सोमवार के दिन संपति व धान्य से संबधित कार्य करने पर इनमें बढोतरी होने की संभावनाएं बनती है. सोमवार के दिन मूल नाडी समय में संपति लेने का कार्य करना शुभ रहता है. मंगलवार के दिन मूल नाडी मुहूर्त का प्रयोग दूसरों का अहित करने के लिये किया जा सकता है.
बुधवार की मूळ नाडी समय की अवधि में व्यक्ति को अपनी कार्य कुशलता का कार्य करना चाहिए. अपने योजना की रिपोर्ट या कार्य का प्रस्तुतिकरण के कार्य में सफलता प्राप्त की जा सकती है. इस मुहूर्त समय में गुरुवार के दिन अपने प्रिय को वस्तु भेंट करने का कार्य किया जा सकता है. शुक्रवार की मूळ नाडी समय मित्रों से मिलने के लिये उचित होता है.