shatabhisha nadi muhurta

शतभिषा नाडी मुहूर्त – नाड़ी ज्योतिष | Shatabhisha Nadi Muhurta – nadi jyotish

 

शतभिषा नाडी मुहूर्त (Shatbhisha Nadi Muhurtha) समय में रविवार के दिन यात्रा करना उतम रहता है. इस मुहूर्त समय में यात्रा आरम्भ करने पर यात्रा कार्य में सफलता मिलती है. सोमवार की अवधि के नाडी समय को सरकारी क्षेत्रों के कार्यो को सफलता पूर्वक किया जा सकता है.

बुधवार की नाडी में व्यक्ति को यात्रा आरम्भ नहीं करनी चाहिए(should not travel in the Shatbhisha Nadi Muhurtha on Wedesday) . इस समय में यात्रा आरम्भ करने पर व्यक्ति के धन हानि की संभावनाएं बनती है. गुरुवार के दिन शतभिषा नाडी समय में शुभ कार्य करने पर सम्मान की प्राप्ति होती है. शतभिषा नाडी मुहूर्त (Shatbhisha Nadi Muhurtha) के इस समय में कोई किताब प्रकाशित करने पर व्यक्ति के यश में बढोतरी होने की सम्भावनाएं बनती है.

शतभिषा नाडी शुक्रवार के दिन तंत्र सिद्धि का कार्य करने पर सरलता से किया जा सकता है. शनिवार के दिन इस नक्षत्र नाडी में अशुभ ( दूसरों के अहित के कार्य ) कार्य किये जा सकते है. शुभ कार्यो को इस अवधि में नहीं करना चाहिए (Do not perform auspicious acts in this Muhurtha).

Tags: , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top