uttarshada nadi muhurta

उत्तराषाढ़ा नाड़ी मुहूर्त – नाड़ी ज्योतिष | Uttarshada nadi muhurta – nadi jyotish

 

रविवार के दिन की उ.षा. नाडी मुहूर्त ( Uttarashadha Nadi Muhurtha) समय में नवनिर्माण के प्रयोग करने चाहिए. या फिर मुश्किल कार्यो को करने के लिये यह समय अनुकुल रहता है. उ.षा. नाडी मुहूर्त ( Uttarashadha Nadi Muhurtha) समय सोमवार में सफलता प्राप्त के कार्य किये जा सकते है. अर्थात इस समय में ऎसे कार्य करने चाहिए जिसमें व्यक्ति उतीर्ण होने की आशा रखता है. इस प्रकार के कार्य इस नाडी समय में आरम्भ करने चाहिए.

मंगलवार के नाडी मुहूर्त समय में कार्य आरम्भ करने पर कार्य सिद्धि की प्राप्ति होती है (He can start any new task in this Muhurtha on Tuesday). बुधवार की दिन की उ.षा. नाडी मुहूर्त ( Uttarashadha Nadi Muhurtha) कार्य करने पर शारीरिक कष्ट होने की संभावनाएं बनती है. इसलिये इस समय में कार्य आरम्भ करने से बचना चाहिए. गुरुवार की नाडी का मुहूर्त व्यक्ति के मन में चिन्ताएं लेकर आता है. इस मुहूर्त में जो भी कार्य किया जाता है. उस कार्य को लेकर व्यक्ति सदैव चिन्तित रहता है.

शुक्रवार उ. षा. नाडी मुहूर्त में कृ्षि कार्य करने पर धान्य में वृ्द्धि होती है. मुहूर्त के प्रभाव से फसल में वृ्द्धि होती है. उ.षा. नाडी मुहूर्त ( Uttarashadha Nadi Muhurtha) शनिवार के दिन वाहन लेना शुभ रहता है (He can buy any vehicle on Saturday in this Muhurtha).

Tags: , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top