brahmacharya raksha mantra

ब्रह्मचर्य रक्षा मंत्र – ब्रह्मचर्य विज्ञान | Brahmacharya Raksha Mantra – brahmacharya vigyan

 

यह प्रयोग स्वयं सिद्ध है ! इसे सिद्ध करने की कोई आवश्यकता नहीं है ! फिर भी पर्व काल में एक माला जप ले !

जिन लोगों की साधना बार बार स्वप्नदोष की वजह से भंग हो जाती है वह इसका इस्तेमाल जरुर करे !

एक बात का हमेशा ख्याल रखे कि यदि आपका मन पवित्र नहीं है तो किसी भी उपाय से ब्रह्मचर्य की रक्षा नहीं हो सकती !

|| मंत्र ||

सत नमो आदेश ! गुरूजी को आदेश !

पारा पारा महापारा पारा पहुंचा दशमे द्वारा दशमे द्वारे कौन पहुंचाए ?

गुरु गोरखनाथ पहुचाये , जो न पहुंचाए तो हनुमान का ब्रहमचर्य खंडित हो जाये ,

माता अन्जनी की आन चले , गुरु गोरख का वान चले ,

मेरा ब्रहमचर्य जाये तो हनुमान त्रिया राज्य में रानी मैनाकनी को भोग के आये !

दादा गुरु मत्स्येन्द्रनाथ आओ जैसे हनुमान का ब्रहमचर्य रखा हमारी भी लाज बचाओ !

ॐ गुरूजी भग में लिंग , लिंग में पारा जो राखे वही गुरु हमारा !

काम कामनी की यह आग इसे मिटावे गोरखनाथ

माया का पर्दा देयो हटा दादा गुरु मत्स्येन्द्रनाथ !

दुहाई दादा गुरु मत्स्येन्द्रनाथ की ! आदेश गुरु गोरख के !

नाथ जी गुरूजी को आदेश आदेश आदेश

|| विधि ||

रात को सोते समय इस मंत्र को 21 बार जप करे और लाल लंगोट धारण करे ! लंगोट धारण करते वक़्त भी इस मंत्र का जाप करे !

भगवान से हमारी यही कामना है कि आपको साधनाओं में सफलता प्रदान करे !

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top