शनि की साढेसाती के साढेसात साल व्यक्ति के जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण होते है. शनि के गोचर के इन साढेसात सालों में व्यक्ति के जीवन में अनेक उतार-चढाव आते है. जैसे- किसी बालक को शनि की साढेसाती (Shani Sade Sati) शिक्षा काल में आयें तो बच्चों का पढाई में मन कम लगता है. इस अवधि में उसे सामान्य से अधिक परिश्रम करने से सफलता की प्राप्ति होती है. वह कुछ चिडचिडे स्वभाव का होता है. उसके शिक्षा कार्यो में बाधाएं आती है. अपनी कक्षा के अन्य बालकों से वह मधुर व्यवहार नहीं करता है.