purvashada nadi muhurta

पूर्वाषाढ़ा नाड़ी मुहूर्त – नाड़ी ज्योतिष | Purvashada Nadi Muhurta – nadi jyotish

 

पू. आषाढा नाडी मुहूर्त (Purvashadha Nadi Muhurtha) समय में रविवार के दिन व्यापारिक कार्य आरम्भ किये जा सकते है. पू. आषाढा नाडी मुहूर्त (Purvashadha Nadi Muhurtha) समय की शुभता से व्यक्ति के लाभों में वृ्द्धि की संभावनाओं को सहयोग प्राप्त होता है. सोमवार के नाडी समय में रोगी की चिकित्सा या दवाई कार्य करने पर रोगी को आरोग्य की प्राप्ति होती है.

स्वास्थय सुख पाने के लिये पू. आषाढा नाडी मुहूर्त (Purvashadha Nadi Muhurtha) के इस समय का प्रयोग किया जा सकता है. मंगलवार में पू. आषाढा नाडी अवधि में वाहन व पशु लेने के कार्य किये जा सकते है( He can buy any vehicle or pet in the Purvashadha Nadi Muhurtha on Tuesday). बुधवार के मुहूर्त समय में कोई भी शुभ कार्य आरम्भ नहीं करना चाहिए.

गुरुवार की नाडी की शुभता से व्यक्ति इस मुहुर्त समय में वार्ता या वाद-विवाद की योग्यता दिखाने के कार्य करने चाहिए. शुक्रवार की पू. षा. नाडी मुहूर्त समय में तंत्र सिद्धि के कार्य करने पर इन कार्यो में सफलता प्राप्त होती है. शनिवार की अवधि में पू.षा. नाडी को शत्रुओं के लिये व्ययूरचना के लिये करना हितकारी रहता है ( Purvashadha Nadi Muhurtha of Saturday is beneficial for conspiracy making).

Tags: , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top