पुनर्जन्म का एक और मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। करीब डेढ़ वर्ष में पुनर्जन्म से जुड़ा यह दूसरा मामला अबोहर उपमंडल में सामने आया है। गांव जंडवाला हनुवंता के किसान किरपाल सिंह की 12 वर्षीय बेटी लक्ष्मी की बातों पर यकीन करें तो उसका पिछला जन्म इसी उपमंडल के गांव बहावलवासी में हुआ था।
जंडवाला हनुवंता के एक स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली किरपाल सिंह की बेटी लक्ष्मी काफी समय से गांव बहावलवासी जाने के लिए जिद कर रही थी। अकसर बचपन से ही लक्ष्मी अपने पिछले जीवन की बातें परिवार के सदस्यों को बता रही थी, लेकिन परिवार के लोगों ने उसकी बातों को अहमियत नहीं दी। आखिर तंग आ चुके परिजन उसे बुधवार को गांव बहावलवासी ले ही आए।