black mole will remove half a century

साढ़ेसाती को दूर करेगा काला तिल – शनि साढ़ेसाती का निवारण | Black mole will remove half a century – Shani Sade Sati Upay nivaaran

 

काले तिल का लड्डू तो आपने बहुत खाया होगा लेकिन काला तिल आपकी किस्मत भी बदल सकता है यह शायद आप नहीं जानते होंगे. इन उपायों से आपके कुंडली के दोष कम हो जाएंगे:
1. शनिवार को काला तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांध कर गरीब को दान दें. इससे पैसे से संबंधित समस्या दूर हो सकती है.
2. दूध में काला तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं. इससे बुरा समय दूर होता है. यह उपाय हर शनिवार करें.
3. शिवलिंग पर रोज काला तिल अर्पित करें. इससे शनि दोष शांत होता है और बीमारियां भी दूर होती हैं.
4. शनि दोष को कम करने के लिए हर शनिवार काला तिल किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें.
5. एक लोटे में शुद्ध जल भर कर उसमें काला तिल डाल दें. अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं.
6. काले तिल का दान करने से राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं.

Tags: , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top