अगर आपको शनि साढ़ेसाती का निवारण करना है . तो आपको 1/4 किलो काले चने लेकर उनको लोहे की नयी बाल्टी में डालकर उस बाल्टी को पानी से भर दे. आपको ये सब क्रिया शुक्रवार के रात को करनी है और शनिवार की सुबहा पानी वाली बाल्टी में अपनी प्रतिमा आईने की तरह देखे .
वो पानी घर के बाहर या आस पास वाले पीपल के पेड़ पर डाल दे . चनो को बहुत ही शुद्ध पानी में 1 मुट्ठी मे लेकर ” सूर्य पुत्राय नम:” कहकर प्रवाहित करदे . जब तक चने ख़तम नही होते इसी प्रयोग का ईस्तमाल करे और वो बाल्टी किसी शनि देवता के दान मागने वाले को १-१/४ किलो सरसों का तेल डालकर, कुछ सिक्के उसमे डालकर दान करदे. इससे आपको भगवान शनि को खुश कर सकते हो और आपका शनि का प्रभाव भी दूर हो जाएगा.