what is saturn's half century

शनि की साढे साती क्या है – शनि साढ़ेसाती का निवारण | What is Saturn’s half century – Shani Sade Sati Upay nivaaran

 

जब गोचर का शनि जन्म कालीन चन्द्रमा से बारहवें भाव में आता है तो साढे साती शुरू होती है और जब तक शनि जन्म कालीन चन्द्रमा से तीसरे भाव में नहीं चला जाता तब तक शनि की साढे साती का प्रभाव रहता है। शनि की साढे साती की पूर्ण अवधि 7.5 साल की होती है। क्योखि शनि एक राशि में 2.5 साल रहता है अत: तीन भावों (जन्म कालीन चन्द्रमा से बारहवां भाव, साथ में यानी की पहला भाव और दूसरा भाव) में शनि के विचरण की पूर्ण अवधि 7.5 साल की हो जाती है। इस अवधि को सामन्य तौर पर कष्ट और परेशानी देने वाला माना गया है।

Tags: , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top