kumbh raashi - kundalee raashiphal

कुंभ राशि – कुंडली राशिफल – सातवाँ दिन – Day 7 – 21 Din me kundli padhna sikhe – kumbh raashi – kundalee raashiphal – Saatavaan Din

कुंभ राशि के लिये करियर टिप्‍स

इस राशि के व्यक्ति कट्टरपंथी विचार धारा तथा सामाजिक न्याय के पक्षधर होते हैं। इनके हर काम अचानक होते हैं, योजनाबद्ध तरीके से किये कार्यो में कोई न कोई बाधा जरूर आती है। ये खोजी तथा प्रयोगशील प्रगति के होते हैं।

कुंभ राशि वालों को कैसे प्रोपोज़ करें

कुंभ राशि की लड़कियां आधुनिक विचारधारा वाली होती है इन्‍हे संस्‍कृति और परंपरा से प्‍यार होता है। घूमना और जर्नी करना इनका शौक होता है। डेट पर जाते समय गर्लफ्रैंड को फूल दे इससे उनका मन खुश हो जाएगा।

कैसा रहेगा यह साल

साल के आरंभ में कुछ लोगों को यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा। जीवन को सहजता से जीने का प्रयास करें, सहजता से जो कुछ हो उसे होने दें, उसकी सुन्दरता को महसूस करें। जब हंसी आये उसे रोके नहीं और आंसू आये तो उन्हे भी बह जाने दें।

कुंभ राशि वालों का व्‍यवहार

कुंभ राशि वाले लोग ईमानदार, सच बोलने वाले, तेज दिमाग वाले, दयालु, मानवीय और मधुर स्‍वभाव के होते हैं। रचनात्‍मक गुण कूट-कूट कर भरे होते हैं साथ ही अलग हटकर काम करने की क्षमता इनमें होती है।

कौन सा रंग है पसंद

कुंभ कॉटन, सिल्क, लिनेन इस राशि के लिए अच्छे माने जाते हैं। सिथेंटिक का इस्तेमाल न करें। रंगों में इन्हें नीले, काले, भूरे का इस्तेमाल करना चाहिए। इस राशि के लोगों को लाल, सफेद और नारंगी रंग से बचना चाहिए।

कुंभ राशि वालों की पर्सनालिटी

कुंभ राशि से प्रभावित लड़के दुबले और लम्बे होते हैं। आपका व्यवहार गर्मजाशी व स्नेहपूर्ण होता है। आपके चेहरे पर खिलने वाली मृदु मुस्कान आपको एक आर्काक व्यक्तित्व प्रदान करती है।

कुंभ राशि की महिलाएं और फैशन

इस राशि की महिलाएं शॉपिंग मॉल से काफी दूर रहती हैं। इसके बजाए यह सस्ते स्टोर से पारंपरिक चीजें खरीदना पसंद करती हैं। ये फैशन फॉलोअर नहीं होती हैं, साकारात्मक जीचों को लेकर बेहद जिद्दी और मैक्सी ड्रेस इनकी पहली पसंद होते हैं।

कुंभ राशि की महिलाएं और दोस्‍ती

कुंभ राशि की महिलाओं की लोगों से बहुत जल्‍दी दोस्‍ती हो जाती है। ये हर किसी की अच्‍छी दोस्‍त होती हैं। इनके सर्किल में अधिकांश व्‍यक्ति इन्‍हे बेस्‍ट फ्रेंड मानता है। दोस्‍तों की भावनाओं को ये जल्‍दी ठेस नहीं पहुंचातीं, भले ही खुद खून का घूंट पी जायें। अपनी हर बात शेयर करने में भी देर नहीं करतीं। इनकी सबसे अच्‍छी दोस्‍ती तुला राशि वालों से होती है।

कुंभ राशि और किस

कुंभ राशि वाले तब-तक अपने पार्टनर को चुंबन लेते रहते हैं, जब तक उनका मन नहीं भर जाता। बात अगर फ्रेंच किस की करें तो इनसे बेहतर कोई नहीं।

प्यार में मकर राशि की महिलाएं

मकर राशि की महिलाएं न तो पहली नजर में प्यार में पड़ जाती हैं, और न ही नासमझ इश्कबाज़ी पर समय बर्बाद करती हैं। प्रेम गंभीर बात है और उसे नष्ठ नहीं किया जाना चाहिए। वह प्यार में विश्वास करती है, लेकिन उसका भाग्य के साथ कोई लेन देन नहीं होगा।

कुंभ राशि – कुंडली राशिफल – kumbh raashi – kundalee raashiphal – सातवाँ दिन – Day 7 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Saatavaan Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top