kya sab prashnon ka uttar janam kundali mein nahin hai?

क्या सब प्रश्नों का उत्तर जन्म कुंडली में नहीं है?क्या सब प्रश्नों का उत्तर जन्मकुंडली में नहीं है? – सातवाँ दिन – Day 7 – 21 Din me kundli padhna sikhe – kya sab prashnon ka uttar janam kundali mein nahin hai? – Saatavaan Din

जिन लोगों के पास शादी के लिए काफी समय होता है कभी कभी वे अच्छे अच्छे रिश्ते छोटी सी कमी की वजह से ठुकरा देते हैं और जिनके पास समय नहीं होता वे पूरी तरह भाग्य पर निर्भर करते हैं ।

रिश्ते की बात आगे बढाने से पहले का समय काफी उत्सुकता का होता है । जैसे कि बताई गई आमदनी में कितना सच है, उम्र देखने में ज्यादा लगने पर शक होना, कोई बीमारी वगैरह जो कि छुपाना आम बात है, कोई अफेयर तो नहीं है वगैरह वगैरह । भावी वर वधु के बारे में जानने के लिए जासूस की तरह पूछताछ की जाती है ताकि हर छोटी छोटी बात पता चल सके । हर तरह से छानबीन करने के बाद भी मन में कुछ दुविधा अवश्य रहती है कि कहीं सब कुछ दिखावा न हो । यहाँ भी कुदरत के बनाए भाग्य के सहारे वर वधु को सौंप दिया जाता है ।

क्या सब प्रश्नों का उत्तर जन्म कुंडली में नहीं है?क्या सब प्रश्नों का उत्तर जन्मकुंडली में नहीं है? – kya sab prashnon ka uttar janam kundali mein nahin hai? – सातवाँ दिन – Day 7 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Saatavaan Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top