पद लग्न वह राशि है जो लग्नेश से ठीक उतनी ही दूरी पर स्थित है। जितनी दूरी पर लग्न से लग्नेश है। पद लग्न के स्वामी की दशा अन्तरदशा या दशमेश/ एकादशेस का पद लग्न पर गोचर करना उन्नति के संयोग बनाता है। पद लग्न से दशम / एकादश भाव पर दशमेश या एकादशेस का गोचर होने पर भी लाभ प्राप्ति की संभावना बनती है।