symptoms of half past seven

साढ़े साती के लक्षण – शनि साढ़ेसाती का निवारण | Symptoms of half past seven – Shani Sade Sati Upay nivaaran

 

हर मनुष्य की जिन्दगी में कई तरह के कष्ट आते है लेकिन सभी का कारण शनि नहीं होता. यदि आपके जीवन में सफलता या किसी कार्यो में बाधा आ रही है तो इसका कारण अन्य ग्रहों का कमजोर या नीच स्थिति में होना भी हो सकता है. लेकिन अधिकतर लोग इसका दोष शनि देव को ही देते है. जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि यदि शनि आपसे कुपित है या आपपर उनकी साढ़े साती चल रही है तो उसके कुछ संकेत है जिनके द्वारा पहचाना जा सकता है की आप पर शनि की साढ़े साती है या नहीं. ज्योतिष शास्त्री कहते है की शनि की साधे साती के समय कुछ विशेष प्रकार की घटनाएं होती है जिनसे संकेत मिलता है की साढ़े साती चल रही है. इस दौरान आमतौर पर कुछ इस प्रकार की घटनाएं होती है जैसे

► घर का कोई भाग अचानक गिर जाता है.
► घर के अधिकांश सदस्य बीमार रहते है.
► आपको बार-बार अपमानित होना पड़ता है.
► घर में अचानक आग लग जाती है.
► घर की महिलाएं अक्सर बीमार रहती है.
► एक परेशानी से निकलते नहीं की दूसरी परेशानी आ जाती है.
► व्यापार व् व्यवसाय में असफलता से नुकसान होता है.
► परिवार के लोगो का मांसाहार एवं मादक पदार्थो के प्रति रुझान काफी बढ़ जाता है.
► रोजाना घर में कलह होने लगता है.
► बिना किसी कारण के आपके ऊपर कलंक या इल्जाम लगने लगते है. आँख व् कानो में तकलीफ महसूस होने लगती है.

Tags: , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top