important period of sadesati

साढेसाती की महत्वपूर्ण अवधि – शनि साढ़ेसाती का निवारण | Important period of Sadesati – Shani Sade Sati Upay nivaaran

 

शनि की साढेसाती के साढेसात साल व्यक्ति के जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण होते है. शनि के गोचर के इन साढेसात सालों में व्यक्ति के जीवन में अनेक उतार-चढाव आते है. जैसे- किसी बालक को शनि की साढेसाती (Shani Sade Sati) शिक्षा काल में आयें तो बच्चों का पढाई में मन कम लगता है. इस अवधि में उसे सामान्य से अधिक परिश्रम करने से सफलता की प्राप्ति होती है. वह कुछ चिडचिडे स्वभाव का होता है. उसके शिक्षा कार्यो में बाधाएं आती है. अपनी कक्षा के अन्य बालकों से वह मधुर व्यवहार नहीं करता है.

Tags: , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top