remedy to reduce the half century on shani amavasya

शनि अमावस्या पर साढ़ेसाती कम करने के उपाय – शनि साढ़ेसाती का निवारण | Remedy to reduce the half century on Shani Amavasya – Shani Sade Sati Upay nivaaran

 

► अमावस्या की रात्रि में 8 बादाम और 8 काजल की डिब्बियों को काले वस्त्र में बाॅधकर अपनी तिजोरी में रख लें।
► ऐसे करने धन हानि में कमी आयेगी।
► शनि अमावस्या की रात्रि को शनि चालीसा का पाठ करें।
► इस दिन पीपल के पेड़ पर सात प्रकार का अनाज चढ़ा कर तेल का दीपक जलायें।
► तिल व उड़द से बने पकवानों को गरीबों को खिलाने से शनि देव की शुभ कृपा बनी रहती है।
► अपने हाथ की नाप का 19 हाथ लम्बा काला धागा तेल में भिगोकर पहने से लाभ मिलता है।
► इस दिन सुरमा, काले तिल, नागर मोथा व सौंफ को जल में मिलाकर स्नान करना चाहिए।
► काले उड़द की खिचड़ी में काला नमक मिलाकर स्वंय सेंवन करें एंव गरीबों को खिलायें।
► शनि अमावस्या के दिन सुन्दर काण्ड एंव हनुमानष्टक का पाठ करने से शनिदेव प्रसन्न होते है।
► शनि की शान्ति के लिए काले तिल, काला कम्बल, काला छाता, काला जूता आदि वस्तुओं का दान करने से शनि का पड़ने वाला अशुभ प्रभाव कम होता है।

Tags: , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top