ghar mein akhand lakshmee ke aavhaan ke liye

घर में अखंड लक्ष्मी के आव्हान के लिए – दूध के अचूक टोटके – ghar mein akhand lakshmee ke aavhaan ke liye – doodh ke achook totke

घर में लक्ष्मी के स्थाई वास के लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध तथा घी मिला लें। इसे पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले। इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है।

सोमवार को शिव मंदिर में जाकर दूध-मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाते हुए रूद्राक्ष की माला से ऊँ सोमेश्वराय नमः का 108 बार जप करें। साथ ही पूर्णिमा को जल में दूध मिला कर चन्द्रमा को अर्ध्य देते हुए घर-व्यवसाय में उन्नति देने की प्रार्थना करें। इस उपाय का असर तुरंत दिखता है और घर में पैसा आना शुरु हो जाता है।

घर में अखंड लक्ष्मी के आव्हान के लिए – ghar mein akhand lakshmi ke aavedan ke liye – दूध के अचूक टोटके

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top