इससे आंखों की रोशनी और बौद्घिक क्षमता बढ़ती है जल से छनकर सूर्य की किरणें जब शरीर पर पड़ती हैं तो शरीर में उर्जा का संचार होता है | शरीर में रोग से लड़ने की शक्ति बढ़ती है साथ ही आस-पास सकारात्मक उर्जा का संचार होता है जो जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है |इसकी किरणों के रंगों का भी हमारे शरीर पर प्रभाव पड़ता है | जिससे विटामिन डी जैसे कई गुण भी मौजूद होते हैं. इसलिए कहा गया है कि जो उगते सूर्य को जल चढ़ाता है उसमें सूर्य जैसा तेज आता है |
उगते सूर्य को जल क्यों देते हैं ? – ugate surya ko jal kyu dete hain ? – आपके घर का वास्तु शास्त्र – apke ghar ka vastu shastra