सबको सुख शांति चाहिए और साथ ही सफलता चाहिए। ऐसी तमाम बातों के लिए फेंगशुई में कई उपाय ऐसे कारगर उपाय बताए गए हैं। जिनका इस्तेमाल कर जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जा सकता है।आप तीन पुराने चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे अथवा रिबन में बांध कर अपने घर के हैंडल में लटका सकते हैं। इससे घर के सभी लोग लाभान्वित होंगे।
ये सिक्के दरवाजे के अंदर की ओर लटकाने चाहिए न कि बाहर की ओर। घर के सभी दरवाजों के हैंडल में सिक्के न लटकाएं केवल मुख्य द्वार के हैंडल में सिक्के लटकाएं क्योंकि इससे घर में आने वाले हर व्यक्ति के प्रवेश के साथ ही घर की सकारात्मक उर्जा बढ़ती है।
आप दरवाजे के बाहर वाले हैंडल में छोटी घंटी भी लटका सकते हैं। यह घंटी आपके घर में अच्छे समय के प्रवेश का सूचक हैसिक्के घर में सम्पत्ति आ जाने के प्रतीक हैं, पिछले दरवाजे पर आपको एक भी सिक्का नहीं लटकाना चाहिए, क्योंकि पिछला दरवाजा इस बात का सूचक है कि इस मार्ग से होकर आपका कुछ न कुछ कैरियर में मिलेगी अपार सफलता…..
हर व्यक्ति अपनी शिक्षा, आर्थिक क्षमता के अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित करता है और उसे प्राप्त करने के लिए कोशिश करता है। अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसे कैरियर में जल्द सफलता मिले तो उसे अपने घर के वास्तु में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।
– आपके घर या दफ्तर में आपकी नेमप्लेट आगुंतको को सपष्ट रूप से नजर आनी चाहिए। कैरियर में सफलता के लिए नेमप्लेट पर रात के वक्त रोशनी डालें।
– रोज सुबह उगते सुरज हाथों में जल लेकर उज्जवल भविष्य के लिए संकल्प करें और ईश्वर से अपने शक्ति और सामथ्र्य में वृद्धि के लिए प्रार्थना करें।
– कैरियर सौभाग्य वृद्धि के लिए घर के आंगन में तुलसी पौधा लगाएं।
– कैरियर में सफलता प्राप्ति के लिए उत्तर दिशा में जंपिंग फिश, डॉल्फिन या मछालियों के जोड़े का प्रतीक चिन्ह लगाए जाने चाहिए। इससे न केवल बेहतर कैरियर की ही प्राप्ति होती है बल्कि व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है।
– कैरियर बनाने के लिए घर आपका ध्यान अपने लक्ष्य की ओर रहे इसलिए शयन कक्ष मेंवायव्य में पलंग लगाएं।
– अगर आप विदेश में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो अपने कमरे में स्टडी टेबल पर एक ग्लोब रखें।
– दक्षिण दिशा की दिवार पर विश्व मानचित्र लटकाएं।
– घर की उत्तर दिशा में स्थित लॉबी या बॉल्कनी में एक सुन्दर सा छोटा वाटर फाउंटेन रखें। इसे रोज सुबह शाम जरूर चलाएं।
घर में हमेशा रहेगी पॉजिटीव एनर्जी – ghar mein hamesha rahegee pojiteev enarjee – वास्तु और सकारात्मक ऊर्जा – vastu aur sakaratmak oorja