jonee levar ki janam kundali

जॉनी लीवर की जन्म कुंडली – सातवाँ दिन – Day 7 – 21 Din me kundli padhna sikhe – jonee levar ki janam kundali – Saatavaan Din

– जॉनी लीवर ने दूसरों को अर्थात दर्शकों को बहुत हंसाया, पर कुंडली में सूर्य की स्थिति के प्रभाव से इनका जीवन शुरुआती दौर में पैसे की तकलीफ व कष्ट वाला रहा। अपने वालों से दूरी व दूसरों को सुख देना यह कला सूर्य का ही प्रभाव है।

– उनके जन्म के समय चन्द्र मीन राशि पर परिभ्रमण कर रहा था जिसने जॉनी लीवर को कलाकार बनाया व आर्थिक सुख प्रदान किया। कुंडली में चन्द्र का छठे भाव में होना पराक्रमी बनाता है।

– कुंडली में मंगल सिंह राशि पर विराजमान होने से धनभाव रहा। बुध ने धीरे-धीरे जॉनी लीवर को सुख का भाग्य बढ़ाया। भौतिक उच्च स्थान पर जाने वाला भाग्य दिया।

– गुरु ने मध्यम भाग्य दिया। शुक्र का एकादश भाव में होना भाग्यशाली तो बनाता है, परंतु वर्तमान में अपने वालो को बैरी या शत्रु बना सकता है।

– शनि भी अपने व घनिष्ठ मित्रों के प्रति विरोध करा सकता है। राहू ठीक-ठीक भाग्य देता है। केतु संपत्ति संबंधी कष्ट दे सकता है।

– सितंबर 2016 ठीक रहेगा, अक्टूबर 2016 में शारीरिक व संपत्ति संबंधी कष्ट आ सकता है, नवंबर-दिसंबर 2016 अच्छा रहेगा।

– जनवरी 2017 मध्यम भाग्य वाला रहेगा, फरवरी-मार्च 2017 जॉनी के लिए कष्टदायक हो सकता है, अप्रैल 2017 ठीक-ठीक रहेगा, मई 2017 में पारिवारिक सुख रहेगा, जून 2017 किसी कार्य से अच्छा लाभ मिलेगा, जुलाई 2017 सामान्य रहेगा।

– इस वर्ष जॉनी लीवर को मंगल व राहु-केतु की शांति कराना चाहिए व पन्ना धारण करना चाहिए।

जॉनी लीवर की जन्म कुंडली – jonee levar ki janam kundali – सातवाँ दिन – Day 7 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Saatavaan Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top