यदि आपको किसी कार्य विशेष में अनेक बार प्रयास करने पर भी सफलता महीं मिल रही हो तो यह प्रयोग अवश्य आजमायें. किसी भी प्रकार के कठिन कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए तंत्र शास्त्रों में निम्नलिखित तंत्र प्रयोग बताया गया है-किसी कठिन कार्य की सिद्धी के लिये जाते समय घर से निकलने से पूर्व ही एक मुर्गी का अण्डा लाकर उसमें सावधानी से एक बड़ा सा छेद करें फिर उस अण्डे को एक कोरे मिट्टी के पात्र में रख कर छेद करें फिर उस अण्डे को एक कोरे मिट्टी के पात्र में रख कर छेद में एक हत्था जोड़ी रख कर वह पात्र अपनी छत पर रख दें.
इसके उपरांत अपने हाथ में एक मुट्ठी काले तिल लेकर घर से निकलें. मार्ग में जहां भी कुत्ता दिखाई दे उस कुत्ते के सामने वह तिल डाल दें और आगो बढ़ जाये. इससे कठिन कार्यो में भी सफलता प्राप्त होती है. यदि वह काले तिल कुत्ता खाता हुआ दिखाई दे तो यह समझना चाहिये कि कैसा भी कठिन कार्य न हो,उसमें सफलता प्राप्त होगी.