क्या आप झड़ते बालों से परेशान हैं? कई शैम्पू व तेल लगाने के बाद भी बाल झड़ते जा रहे हैं, तो घबराईए बिल्कु मत। तंत्र शास्त्र के अतंर्गत कुछ ऐसे टोटके भी हैं जिनसे आप अपने झड़ते हुए बालों को रोक सकते हैं और घने, मुलायम व काले बाल पा सकते हैं। यह टोटके इस प्रकार हैं-
टोटके
1- बाजार से एक मोती शंख खरीद लें। एक दिन पहले इसमें साफ पानी भरकर रख लें। ध्यान रखें कि इस पानी में बाहरी धूल-मिट्टी न लगने पाए। अगले दिन इस पानी को अपने बालों में तेल की तरह लगाएं और सूखने दें। पानी लगाते समय इस मंत्र का जाप करें-
मंत्र- ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं ऊँ
इसके बाद अपना सिर धो लें।
2- अमर बेल को नारियल के तेल में उबालकर उस तेल की बालों की जड़ों में अंगुली के पोरों से हल्के-हल्के मसाज करें। यह करते समय ऊपर लिखे मंत्र का जप भी करते रहें।
इन उपाय से थोड़े दिन में ही आपको अपने बालों में फर्क महसूस होने लगेगा।