तुरत-फुरत बिना मेहनत के करोड़पति बनने का सपना साकार करने के चक्कर में ऑनलाइन कैसिनो का खेल युवाओं की जिंदगी को खराब कर रहा है। अभिभावक सावधान रहें कि कहीं आपका लाडला कैसिनो के जाल में न फंस जाए। टाउन नंबर दो में इंजीनियरिंग के छात्र द्वारा की गई खुदकुशी ने एक बार फिर अभिभावकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। शहर में इस समय ऑनलाइन कैसिनो का जाल लगातार फैल रहा है। बड़ी संख्या में युवा कैसिनो के इंद्रजाल में फंसकर अपने अपने भविष्य के साथ-साथ अभिभावकों की गाढ़े खून-पसीने की कमाई बर्बाद कर रहे हैं। कैसिनो संचालकों से पुलिस की पूरी तरह से सांठगांठ होने के चलते उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
कैसिनो बंद कराए लेकिन कार्रवाई नहीं: जून 2013 में भी सेंट्रल थाना पुलिस ने सेक्टर-15ए व सेक्टर-12 स्थित मॉल में ऑन लाइन कैसिनो खिलाने वाली दुकानों को बंद करा दिया। लेकिन पुलिस ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस कमिश्नर एएस चावला के सख्त आदेश के बाद शहर में ऐसी दुकानों को चिह्नित कर बंद कराने के लिए कहा गया है।