मूंगा गणेश को विध्नेश्वर और सिद्धि विनायक के रूप में जाना जाता हैं। इस लिये मूंगा गणेश पूजन के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। गणेश जो विध्न नाश एवं शीघ्र फल कि प्राप्ति हेतु विशेष लाभदायी हैं।
मूंगा गणेश घर एवं व्यवसाय में पूजन हेतु स्थापित करने से गणेशजी का आशीर्वाद शीघ्र प्राप्त होता हैं। क्योकि लाल रंग और लाल मूंगे को पवित्र माना गया हैं। लाल मूंगा शारीरिक और
मानसिक शक्तियों का विकास करने हेतु विशेष सहायक हैं। हिंसक प्रवृत्ति और गुस्से को नियंत्रित करने हेतु भी मूंगा गणेश कि पूजा लाभ प्रद हैं। एसी लोकमान्यता हैं कि मंगल गणेश को स्थापित करने से भगवान गणेश कि कृपा शक्ति चोरी, लूट, आग, अकस्मात से विशेष सुरक्षा प्राप्त होती हैं, जिस्से घर में या दुकान में उन्नती एवं सुरक्षा हेतु मूंगा गणेश स्थापित किया जासकता हैं।
प्राण प्रतिष्ठित मूंगा गणेश कि स्थापना से भाग्योदय, शरीर में खून की कमी, गर्भपात से बचाव, बुखार, चेचक, पागलपन, सूजन और घाव, यौन शक्ति में वृद्धि, शत्रु विजय, तंत्र मंत्र के दुष्ट प्रभा, भूत-प्रेत भय, वाहन दुर्घटनाओं, हमला, चोर, तूफान, आग, बिजली से बचाव होता हैं। एवं जन्म कुंडली में मंगल ग्रह के पीड़ित होने पर मिलने वाले हानिकर प्रभावों से मुक्ति मिलती हैं।
जो व्यक्ति उपरोक्त लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिये मंत्र सिद्ध मूंगा गणेश अत्यधिक फायदेमंद हैं। मूंगा गणेश कि नियमित रूप से पूजा करने से यह अत्यधिक प्रभावशाली होता हैं एवं इसके शुभ प्रभाव से सुख सौभाग्य कि प्राप्ति होकर जीवन के सारे संकटो का स्वतः निवारण होजाता हैं।