कर्ज या ऋण एक ऐसी चीज है, जिससे शायद ही कोई बच पाते हैं। कभी न कभी, किसी न किसी रूप में हमें कर्ज के बोझ से दबना ही पड़ता है। किसी को अपनी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने के लिए कर्ज चाहिए तो किसी को मकान, बिज़नस और फैक्ट्री जैसी बड़ी शुरुआत के लिए कर्ज लेना पड़ता है। आधुनिक भाषा में इसे आप लोन कह सकते हैं। यह लोन या कर्ज ऐसा होता है कि अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में हर कोई यही चाहता है कि इन कर्जों से मुक्ति मिले और चैन की जिंदगी जिए। आइए, जानें कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में जो जल्द से जल्द कर्ज से मुक्ति दिलाने में कारगर हैं