गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी का दायीं ओर मुड़ी हुई सूंड़ वाला चित्र घर या दुकान पर लगाकर उनकी आराधना करें। उनके आगे लौंग तथा सुपारी रखें और जहां कार्य कराने जाना हो, वहां लौंग और सुपारी जेब में रखकर ÷जै गणेश काटो कलेश’ कहते हुए जाएं, कार्य शीघ्र पूरा होगा।
कार्य को शीघ्र संपादन के लिए – kaary ke sheeghr sampaadan ke liye – भाग्य बदलने के सरल टोटके