anisht ki aashanka

अनिष्ट की आशंका – चमत्कारिक टोटके – anisht ki aashanka – chamatkari totke

किसी ग्रह के फेर, भय और शंका से आप घिरे रहते हैं। ऐसे में जब कोई अपना घर से निकलता है तो अनिष्ट की आशंका मन में सताने लगती है। इस वक्त भगवान का स्मरण करते हुए आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।
ॐ जूँ सः (पूरा नाम) पालय पालय सः जूँ ॐ ॐ ॐ।।

कभी-कभार ऐसा होता है कि आपकी गलती न होने पर भी उस कर्म के लिए आपको ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। बेवजह के लांछन से आपका मन परेशान हो उठता है। ऐसे में इस मंत्र का जाप आपको इस समस्या से मुक्ति दिला सकता है।

ॐ ह्रीं घृणी: सूर्याय आदित्य श्रीं ।।
ॐ ह्रौं जूँ सः क्लीं क्लीं क्लीं ।।

अनिष्ट की आशंका – anisht ki aashanka – चमत्कारिक टोटके – chamatkari totke

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top