सामाजिक यश (सुख) का मंत्र
मंत्रः-
“सुनि समुझहिं जन मुदित,
मन मज्जहिं अति अनुराग ।
लहहीं चारि फल अछथ,
तनु साधु समाज प्रयाग ।।”
मंत्र की प्रयोग विधि और लाभः-
प्रतिदिन स्फटिक की माला पर १००० मंत्रों का जप करें । इस क्रिया को ९० दिन तक करें और ९१वें दिन कोढ़ियों को खिचड़ी खिलायें ।
इस मंत्र के प्रयोग से देह का सुख, साधुओं की कृपा, समाज का सहयोग तथा प्रयाग स्नान का फल प्राप्त होता है ।
सामाजिक यश (सुख) का मंत्र – saamaajik yash (sukh) ka mantra – लाल किताब के मंत्र