सिंह राशि के जातकों के लिए यह वर्ष थोड़ा तनाव भरा रहेगा। आपके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां आयेंगी जिनके कारण आपको तनाव होगा। उस हर बात को अपने से दूर रखिये जो आपके लिए नकारात्मक हों, चाहे वह कोई वस्तु हो या व्यक्ति या कुछ भी। एक बात आपके लिए अत्यंत ही उत्साह वर्धक है इस वर्ष और वह है आपका प्यार। परन्तु रोमांस के मामले में थोड़ी सावधानी भी बरतें। प्यार के मामले वैसे भी संवेदनशील होते हैं अतः सावधान रहें। अपनी भावनाओं और विचारों पर नियंत्रण रखें। यद्यपि आपके लिए अपने सोच को नियंत्रित रखना संभव नहीं है फिर भी ऐसी चीजों से दुरी बनायें जिनका प्रभाव नकारात्मक हो। आर्थिक मामलों में बहुत सावधानी बरतने की जरुरत रहेगी। आप थोड़ा सुस्ती भी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य के मामलों में अत्यंत सावधानी रखें, विशेष कर पानी से होने वाली बिमारियों से। आइये देखें क्या है उपचार आपके लिए –
1. साफ़ और अच्छे से प्रेस किये हुए कपड़े ही पहनें
2. झूठ बोलना भी एक कला है लेकिन इस वर्ष इसका प्रयोग ना करें , सत्य के रास्ते पर चलें और जीवन का आनंद उठायें।
3. कुत्तों को भोजन करायें विशेष कर मीठी ब्रेड और रस्क , इससे आपकी तरक्की होगी
सिंह राशि – sinh rashi – लाल किताब राशिफल