ghar mein sukh-shaanti hetoo kuchh aasaan se upaay

घर में सुख शांति हेतु कुछ आसान से उपाय – लाल किताब – ghar mein sukh-shaanti hetoo kuchh aasaan se upaay – lal kitab

1.) घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं।
2.) घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है।
3.) बिसतर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं,ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं ।
4.) घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
5.) पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए ।
6.) पहली रोटी गाय के लिए निकालें ।
7.) पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें।
8.) धूप, आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतिक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
9.) मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें।
10.) घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
11.) घर में कभी भी जाले न लगने दें,वरना घर में राहु का असर रहेगा
12) शाम के समय सोना नहीं चाहिए। रात्रि में सोने से पहले अपने इष्टदेव का सिमरण अवश्य करें।
13.) घर के मध्य भाग में जूठे बर्तन साफ करने का स्थान नहीं बनाना चाहिए।

घर में सुख शांति हेतु कुछ आसान से उपाय – ghar mein sukh-shaanti hetoo kuchh aasaan se upaay – लाल किताब

 

Tags: , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top