mrtyu kee aashanka se bachane ke totake

मृत्यु की आशंका से बचने के टोटके – लाल किताब – mrtyu kee aashanka se bachane ke totake – lal kitab

काले तिल और जौ का आटा तेल में गूंथकर एक मोटी रोटी बनाएं और उसे अच्छी तरह सेंकें। गुड को तेल में मिश्रित करके जिस व्यक्ति की मरने की आशंका हो, उसके सिर पर से 7 बार उतार कर मंगलवार या शनिवार को भैंस को खिला दें।

गुड के गुलगुले सवाएं लेकर 7 बार उतार कर मंगलवार या शनिवार व इतवार को चील-कौए को डाल दें, रोगी को तुरंत राहत मिलेगी।

महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। द्रोव, शहद और तिल मिश्रित कर शिवजी को अर्पित करें। ‘ॐ नमः शिवाय’ षडाक्षर मंत्र का जप भी करें, लाभ होगा।

मृत्यु की आशंका से बचने के टोटके – mrtyu kee aashanka se bachane ke totake – लाल किताब

 

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top