मनोनुकूल कार्य-सफलता प्राप्त करने के लिए गुरुवार के दिन अपने पूजा स्थान में पूर्व दिशा में मुंह करके बैठ जाएं। स्वच्छ पात्र में 7 लौंग फूल सहित, 7 कपूर की डली रख दें। मां गायत्री का ध्यान करते हुए कपूर और लौंग को जला लें। जब तक कपूर और लौंग जले गायत्री मंत्र का जाप करते रहना चाहिए। जलने के बाद बनी भस्म को प्रतिदिन तीन बार गायत्री मंत्र का जाप करने के बाद तिलक लगा लें। सफलता मिलेगी।
मनोनुकूल कार्य-सफलता – manonukul karya-safalta – सुख समर्धि के उपाय और टोटके