किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन प्रात:काल नित्यकर्म से निवृत होकर स्नानोपरांत पीले कपड़े में हल्दी से रंगे हुए सात मुट्ठी पीले चावल, सात गोमती चक्र, सात कौड़ी रखकर उसको पोटली बना दें। पोटली के ऊपर हल्दी, कुंकुम और केसर से सात स्वस्तिक बनाएं। तत्पश्चात इस पोटली को लेकर संपूर्ण घर की परिक्रमा करते हुए घर से बाहर निकल जाएं और किसी बहते पानी में या सरोवर या तालाब में प्रवाह कर दें। इससे व्यापारिक समस्याओं का निवारण हो जाएगा।
व्यापारिक समस्याओं के समाधान हेतु – vyaparik samasya ka samadhan hetu – सुख समर्धि के उपाय और टोटके