ghar kee beemaaree

घर की बीमारी, भूत बाधा, मानसिक अशांति – स्वास्थ्य सम्बंधित टोटके – ghar kee beemaaree, bhoot baadha, maanasik ashaanti – swasthya sambandhi totke

अमावस्या को प्रात: मेंहदी का दीपक पानी मिला कर बनाएं। तेल का चौमुंहा दीपक बना कर 7 उड़द के दाने, कुछ सिन्दूर, 2 बूंद दही डाल कर 1 नींबू की दो फांकें शिवजी या भैरों जी के चित्र का पूजन कर, जला दें। महामृत्युजंय मंत्र की एक माला या बटुक भैरव स्तोत्र का पाठ कर रोग-शोक दूर करने की भगवान से प्रार्थना कर, घर के दक्षिण की ओर दूर सूखे कुएं में नींबू सहित डाल दें। पीछे मुड़कर नहीं देखें। उस दिन एक ब्राह्मण -ब्राह्मणी को भोजन करा कर वस्त्रादि का दान भी कर दें। कुछ दिन तक पक्षियों, पशुओं और रोगियों की सेवा तथा दान-पुण्य भी करते रहें। इससे घर की बीमारी, भूत बाधा, मानसिक अशांति निश्चय ही दूर होती है।

घर की बीमारी, भूत बाधा, मानसिक अशांति – ghar kee beemaaree, bhoot baadha, maanasik ashaanti – स्वास्थ्य सम्बंधित टोटके

 

Tags: , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top