raktachaap ke liye

रक्तचाप के लिए – स्वास्थ्य सम्बंधित टोटके – raktachaap ke liye – swasthya sambandhi totke

हृदय विकार, रक्तचाप के लिए एकमुखी या सोलहमुखी रूद्राक्ष श्रेष्ठ होता है। इनके न मिलने पर ग्यारहमुखी, सातमुखी अथवा पांचमुखी रूद्राक्ष का उपयोग कर सकते हैं। इच्छित रूद्राक्ष को लेकर श्रावण माह में किसी प्रदोष व्रत के दिन, अथवा सोमवार के दिन, गंगाजल से स्नान करा कर शिवजी पर चढाएं, फिर सम्भव हो तो रूद्राभिषेक करें या शिवजी पर “ॐ नम: शिवाय´´ बोलते हुए दूध से अभिषेक कराएं। इस प्रकार अभिमंत्रित रूद्राक्ष को काले डोरे में डाल कर गले में पहनें।

रक्तचाप के लिए – raktchap ke liye – स्वास्थ्य सम्बंधित टोटके

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top