मीन लग्न में केतु लग्न दशम नवम में शुभ रहेगा वहीं गुरु लग्न नवम पंचम द्वितीय में शुभफलदायी रहेगी।
केतु गुरु के साथ उत्तम मंगल के साथ हो तो जातक को वह जिद्दी स्वभाव वाला उग्र भी बना देता है। अशुभ फलदायी हो या नीच का मिथुन में हो तो ऐसे जातक को केसर का तिलक लगाना चाहिए, कुत्ते को मीठी रोटी देना चाहिए।
meen lagna moola nakshatra – मीन लग्न मूल नक्षत्र – मीन लग्न मूल नक्षत्र – Pisces ascendant original Star