eye measure

नज़र उपाय – नजर दोष | Eye measure – nazar dosh

 

► उपाय: हनुमान जी की प्रार्थना करे
नज़र लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से दूध तीन बार उतारकर कुते को पीला दे ऐसा करने से नज़र उतर जाती है | नज़र लगे व्यक्ति को प्रतिदिन हनुमान आराधना करनी चाहिए |

► उपाय: जूता उतारे
घर के बुजुर्ग व्यक्ति का जूता लेकर पीड़ित व्यक्ति के सिर से सात बार उतारे जुटे के टेल पर थूक लगाकर जमीन पर जोर से पटके जूता घुमाते समय “ॐ रां रहावे नमः” का जाप करते रहे |

► उपाय: सफेद मिठाई ना खायें..
जिन व्यक्तियों को अक्सर नजर लगती रहती हो, उन्हें कभी भी सफेद मिठाई खाकर घर से बाहर नहीं जाना चाहिए। यदि कोई ऐसी स्थिति हो कि अचानक जाना ही पड़ जाए तो तुलसी के पांच पत्ते जल से सेवन कर लें। सेवन करते वक्त मन ही मन श्री विष्णु, श्री विष्णु बोलते रहें।

► उपाय: तुलसी का पौधा लगाये
सुंदर बागवानी भी नजर दोष से नहीं बच पाती। ऐसी स्थिति में एक तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। सुंदर पौधों की जड़ के समीप काले रंग की कौड़ी रखनी चाहिए। ग्यारह पौधों के समीप एक-एक कौड़ी अवश्य रखनी चाहिए। महीने में दो तीन बार घर में कपूर अवश्य जलाएं। यह प्रयोग बहुत प्रभावशाली है।

► उपाय: काले-सफेद मोती
बच्चों को मोती चांद का लॉकेट एवं नजरबंद (काले-सफेद मोती) का ब्रेसलेट या करधनी धारण कराएं।

► उपाय: नीबू
नीबू को सिर से उतारकर चार टुकड़ों में काटकर चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें। यदि कोई नजर लगी हो या टोटका किया गया हो तो दोष दूर हो जाता है।

► उपाय: मोती पहनें
जो मानसिक रूप से परेशान हैं तथा पागलपन की अवस्था में आ जाते है, उसे हाथ की उंगली में मोती की अंगूठी पहना देने से लाभ होता है।

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top