looked down

नज़र उतारा – नजर दोष | Looked down – nazar dosh

 

उतारा शब्द का तात्पर्य व्यक्ति विशेष पर हावी बुरी हवा अथवा बुरी आत्मा, नजर आदि के प्रभाव को उतारने से है। उतारे आमतौर पर मिठाइयों द्वारा किये जाते हैं, क्योंकि मिठाइयों की और यह शीघ्र आकर्षित होते हैं।

►उतारा करने की विधि
उतारे की वास्तु सीधे हाथ में लेकर नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर की और साथ अथवा ग्यारह बार घुमाई जाती है। इससे वह बुरी आत्मा उस वास्तु में आ जाती है। उतार के क्रिया करने के बात वह वास्तु किसी चौराहे, निर्जन स्थान या पीपल के नीचे रख दी जाती है और व्यक्ति ठीक हो जाता है।

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top