7. तुला राशि
तुला राशि के जातक भी वृषभ और कर्क राशी वालों की तरह ही काली मिर्च, सोंठ, दालचीनी का चूर्ण बना लें और प्रतिदिन रात के भोजन के बाद उसका अवश्य ही सेवन करें । तुला राशी के जातक भी सफ़ेद रंग कि बोतल में पानी को धूप में रखे और फिर उस पानी का रोज़ाना नियम से सेवन करें।
