बाएं हाथ की ओर गाल की हड्डी पर और कान से थोड़ी दूरी पर तिल
जिन लोगों के बाएं हाथ की ओर गाल की हड्डी पर और कान से थोड़ी दूरी पर तिल होता है उनकी बौद्धिक क्षमता उच्च होती है। इन्हें एक जैसा जीवन पसंद नहीं होता है। समय-समय पर जीवन में बदलाव करना इन्हें पसंद होता है।