दोनों भौंहो के बीच तिलों के प्रभाव
दोनों भौंहो के बीच तिल सुरुचिपूर्ण स्वभाव की निशानी है। ऐसे लोग बड़े जिंदादिल हुआ करते है । इन लोगों की खोज व जाँच पड़ताल के कार्यों के विशेष रुचि होती है । यदि यही तिल बिल्कुल सही जगह पर है तो ऐसे लोग दौलतमंद होते है। साथी ही बड़े दानी और उदार भी हर तरह के सहयोग के लिये तैयार रहते हैं । ऐसे लोग बहुत योग्य होते हैं ।