कान से जरा ऊपर सिर पर तिलों के प्रभाव
कान से जरा ऊपर सिर पर बाएं तरफ तिल वाले आमतौर पर खोजपूर्ण स्वभाव के होते है । प्रसिद्धि से प्रसन्न होते है । यह अजीब संयोग है ऐसे लोग न तो अधिक प्रसिद्धि प्राप्त कर पाते है और न ही उन्हें सम्मान मिल पाता है । खुशफहमी ऐसे व्यक्ति में विशेष रूप से पाई जाती है ।