logon ke chehre par til ka prabhav

लोगों के चेहरे पर तिलों के प्रभाव – शरीर के अंगो पर तिल के होने का महत्त्व – logon ke chehre par til ka prabhav – sharir ke ango par til ke hone ka mahatva

लोगों के चेहरे पर तिलों के प्रभाव

जिन लोगों के चेहरे पर ऐसा तिल होता है भाग्य अकसर इनका साथ नहीं देता है । ये लोग कड़ा संघर्ष करते है लेकिन परिणाम शून्य होता है । ऐसे तिलों बाले व्यक्ति दूरदर्शी नहीं होते इसलिये अनावश्यक दिशाहीन और परिणाम शून्य कार्यों में परिश्रम करते है । इस प्रकार के स्त्री-पुरुष सुन्दर नहीं होते लेकिन उनका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है । जिसके कारण इनकी शेष कमज़ोरियाँ छिप जाती है । इनके विचारों में स्थायित्व नहीं होता । प्राय: दूसरों के बारे में इनकी धारणाएँ बदलती रहती है । लेकिन प्रेम के मामले में ऐसे लोग दृढ़ होते है । अपने प्रेमी, प्रेमिका के लिये अपनी हस्ती मिटा सकते है । और दूसरों की सेवा कर या अपना धर्म समझते है । ऐसे तिल वाले बुद्धिमान अवसर का लाभ उठाने वाले प्रतिभाशाली, गंभीर और दूसरों से फायदा उठाने की कला में निपुण होते है । ये राजनीति में बहुत कामयाब होते है । ऐसे लोगों के बारे में प्राय: यह विचार रहता है कि बड़े विद्वान और चमत्कारी व्यक्ति है । लेकिन वास्तव में मामला इसके विपरीत होता है । यद्यपि इनके पास कोई बहुत अधिक धन नहीं होता लेकिन फिर भी ये किसी के मोहताज नहीं होते और न ही भूखों मरने की स्थिति में आते है । ऐसे लोग बहुत आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते है। ऐसे स्त्रियों का प्राय: दौलतमंद होते जीवनसाथी मिलते हैं जिन पुरुषों के चेहरे पर ऐसे तिल होते है वह प्राय: व्यापार के बड़े सफल होते है ।

लोगों के चेहरे पर तिलों के प्रभाव – logon ke chehre par til ka prabhav – शरीर के अंगो पर तिल के होने का महत्त्व – sharir ke ango par til ke hone ka mahatva

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top