महिलाओं और पुरुषों के बायें कान पर तिलों के प्रभाव
जिन महिलाओं और पुरुषों के बायें कान के ऊपरी भाग पर तिल होता है वह व्यक्ति चंचल स्वभाव का होता है । ऐसे लोग महफिल, पार्टियों और सभाओं की जान होते हैं | मित्रों में बहुत लोकप्रिय होते हैं, लेकिन ऊंची आवाज में बातचीत उन्हें बहुत बुरी लगती है । अशिष्टता से तुरंत झुंझला जाते है । यद्यपि बहुत ज्यादा धनवान नहीं होते है लेकिन बहुत प्रसन्नचित्त जीवन व्यतीत करते है । ऐसे व्यक्ति आर्थिक रुप से कभी परेशान नहीं होते क्योंकि धन कमाने के गुण जानते है ।