मस्तिष्क की ऊँचाई पर तिलों के प्रभाव
मस्तिष्क की ऊँचाई पर तिल वाले प्राय: जीनियस होते है । साहित्य, चित्रकला, संगीत और अभिनय इनके खास क्षेत्र होते है । जो महिलायें ऐसे पुरुषों से विवाह करना चाहती है उन्हें होशियार रहना चाहिये कि वह ऐसे पतियों के प्रेम का केन्द्र बन सकेगी । ऐसे तिल वाले मेहरबान और दयावान होते है । अपने प्रियजनों और दोस्तों के लिये ये जान तक ले सकते है। अपने निर्धन मित्रों के लिये ये सफलता की सीढ़ी साबित होते है । जिंदगी में इन्हें दौलत नहीं मिलती लेकिन अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली समझते है । प्राय: इन्हें आध्यमिकता से बड़ा लगाव होता है । ऐसे लोगों के लिये धन दौलत ही सच्चाई है और बाकी सारी चीज़ें झूठी कहानी । 9- विलासिता के लिये और जीवन की सभी जरूरते पूरी करने के लिये इनके पास कोई कमी नही होती है । लेकिन इसके बावजूद इन्हें एक अजीब तरह का अभाव का अहसास सताता रहता है । ऐसे तिल वाले अत्यंत सज्जन और विश्वासपात्र होते हैं । कठिनाईयों का सामना करने में उन्हें एक विशेष प्रकार का आनंद अनुभव होता है । बेकारी और आराम इन्हें अच्छा नहीं लगता । सज्जनता और परिश्रम इनके जीवन के सिद्धांत होते है । प्राय: इनकी आयु लंबी होती है। ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिये क्योंकि ऐसे प्राय: स्वार्थी होते है ।कठोर हृदय और असावधानी बरतने वाले होते हैं लेकिन दूसरों के लिये खतरा मोल लेते है । बल्कि कभी-कभी अपना जीवन भी दांव पर लगा देते है । देखने में ऐसे लोग बहुत प्रतिभाशाली होते है वास्तव में ये किसी काम के नहीं होते है। ।आमतौर पर वे हर जगह अपनी टांग अड़ाना जरूरी समझते है लेकिन किसी काम में उन्हें विशेषता नहीं होती । ऐसे लोगों को नेतृत्व की आवश्यकता होती है । ऐसे लोग आराम पसंद होते है । इनकी हमेशा यह इच्छा रहती है कि लोग इनकी आज्ञा का पालन करें और ये उनके लीडर बने लेकिन कोई इनका हुक्म नहीं मानता । ऐसे लोग अपना व्यवसाय या धंधा बदलते रहते हैं लेकिन ऐसा ये अपनी तरक्की के लिये करते है । कुल मिलाकर ये दोस्ती निभाने वाले होते है । ऐसे लोग राजनीतिक होते हैं । मान सम्मान और स्थान को हर चीज पर प्राथमिकता देते है । ये प्राय: अच्छे कूटनीतिज्ञ सिद्ध होते है । बहुत अधिक कठिन परिस्थितियों में भी घबराते नहीं है । और अपने उच्च विचारों से कभी समझौता नहीं करते । ऐसे लोगों को देखभाल की बड़ी आवश्यकता होती है । इनके लाज नखरे उठाना बहुत जरूरी है वरना ये लोग फौरन बुरा मान जाते है या चिढ़ जाते है।