पैर पर तिल का महत्त्व
1 यदि पैर पर भी हाथ की तरह उन्ही जगह पर तिल है तो सारे प्रभाव हाथ जैसे ही होते है. परन्तु माना गया है की हाथ के तिल का प्रभाव पैर के तिल से ज्यादा होता है.
2 बाएँ पैर की जांघ पर यदि तिल हो तो यह व्यक्ति भोगी होता है. एवं कुछ लोगों में बवासीर होने की शिकायत भी पाई गई है. दाँए पैर की जांघ पर यदि तिल हो तो ऐसे व्यक्ति भी भोगी विलासी होते है. ऐसे व्यक्तियों को विपरीत लिंग के प्रति अधिक आकर्षण रहता है.
3 यदि घुटने पर तिल हो तो जोडो के दर्द अथवा मूत्र सम्बन्धी रोग हो सकते हैं.