बाहों और उंगली पर तिल के संकेत
बाहों पर तिल होना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है। यदि बांयी भुजा पर तिल हो तो पुत्र और धन की प्राप्ती होती है। दाहिने हाथ पर तिल का होना इंसान को धनवान बनाता है। उंगली पर तिल का होना इंसान को लक्षमी प्रदान करता है। यह व्यक्ति जीवन में धनवान बना रहता है।