हाथफूल का शाब्दिक अर्थ है हाथों का फूल। दोनों हाथों की उंगलियों में 8 रिंग्स से जुड़ा होता है फूल जो हथेलियों के पिछले हिस्से में बीचों-बीच सेच होता है। हाथफूल में तीन चेन होती हैं जो कंगन से जुड़ी होती हैं और पांच चेनें पांचों उंगलियों की रिंग्स से जुड़ती हैं। इन दिनों ऐसे हाथफूल भी चलन में हैं जिनमें एक रिंग होती है।
