जिस व्यक्ति के कन्धों पर तिल हो, वह मनुष्य अपनी मेहनत के बलबूते पर प्रत्येक वस्तु करने का प्रयास करता है। नौकरी व व्यवसाय जो भी करते है, उसमें अच्छी सफलता अर्जित करतें है। ऐसे मनुष्य अत्यधिक महत्वाकांक्षी होने के कारण कभी गलत रास्ते पर भ चल सकते है परन्तु यह इनके लिए उचित नहीं होता है।
